उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान बोले- सहकारिता सभ्य समाज का प्राण वायु

कहा कि लम्बे प्रयास के बाद समिति को ऋण से मुक्ति मिली. अब समिति का प्रयास होगा कि पाण्डेय बाजार में बंद पड़े कोल्ड स्टोर को अत्याधुनिक रूप से विकसित कर उसे शुरू कराया जाय. उन्होंने समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों और मंत्री श्रीराम चौहान से सहयोग मांगा.
श्रीराम चौहान ने दिया संदेश
समिति के सचिव विनोद कुमार ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सर्व सम्मत से अनुमोदन हुआ. प्रस्ताव में गत वर्षों के लेखा जोखा के साथ ही भविष्य की कार्य योजना और सदस्यता राशि बढाने को ध्वनिमत से पारित किया गया.
Read Below Advertisement
बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पुष्कर मिश्र, राजेन्द्रनाथ तिवारी, पवन कसौधन, रामकेवल यादव, अवधेश सिंह, रामशंकर यादव, बाबूराम सिंह, अशोक सिंह, जय सिंह, उत्तरा सिंह, रामचरन चैधरी, एजाज अहमद, विवेकानन्द मिश्र, रविन्द्र उर्फ लाल सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य रूप से अरूण कुमार, प्रदीप पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह, मनीष चैबे, इन्द्रमणि, अभिषेक सिंह, रामबख्श सिंह, दुर्गेश यादव, सत्यराम चैधरी, नन्दलाल, आलोक, विनोद के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में रामभवन और साथियों ने गीतों के माध्यम से सहकारिता को जीवन्त किया.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti