यूपी के बस्ती में भारी बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, जानें कब तक रहेगा मानसून का असर
Basti News
बस्ती समेत और आस-पास के इलाको में भारी बारिश का संकेत मिला था। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान फेल गया था। आज से कुछ दिन पहले चिड़चिडाती धूप ने मानव जीवन के संकट को परेशान कर दिया था। ऐसा लग रहा था अब बस्ती में बारिश होना सपना हो जायेगा।
लेकिन आज सुबह से ही मौसम ने अपना रूख और भी बदल दिया। बस्ती जनपद में आस-पास के छोटे-बड़े कस्बो में झकाझोर बारिश हुआ। दिलचस्बी की बात यह है। बस्ती के मंगल बाजार में खूब बारिश हुआ। लेकिन रोडवेज, ब्लाक रोड, गांधीनगर मंे और तमाम जगह बारिश की वर्षा कम देखा गया। जबकि ये आस-पास का एरिया है। आज जब बारिश एक निश्चित समय पर हुआ उस समय स्कूलो की छुट्टियो हो रही थी। आज बारिश का पानी एक-एक बूंद और भी रोमाचंक तब हो गया।
जब स्कूली बच्चे अपने हर दिन की तरह अपने-अपने घरो पर जाने लगे। इस बारिश में नटखट बच्चे भी सड़क पर दिखे और बारिश की बूंदो का उन्होंने आनंद लिया। लेकिन इस दायरे मंे बस्ती का विकास भी चमचमाता दिख रहा है। बस्ती में जिन- जिन स्थानो पर सड़के के गड्डे मुक्त नहीं हुए है। उन स्थानो पर जनता के लिए समस्या बन गया। छोट-बड़े और भारी वाहन के जब उनके पाहिये सड़क के उन गड्डो में पड़ते है तो गड्डो को गंदा पानी राहगीरो पर पड़ते हैं। जिससे उन्हंे काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। एक तरफ मौसम के करवट लेने से तेज गर्मी से निजात मिली और दूसरी तरफ राहगीरो को समस्या का उपहार मिला।