सरकारी रास्ते की भूमि पर खोदवा दिया तालाब, कार्रवाई की मांग

सरकारी रास्ते की भूमि पर खोदवा दिया तालाब, कार्रवाई की मांग
Bhartiya Basti News

बस्ती . हर्रैया तहसील क्षेत्र के मझियार निवासी रमापति ने जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल द्वारा भूमिधरी की जमीन एवं सरकारी रास्ते के अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग किया है.

पत्र में रमापति ने कहा है कि गांव के ही रामचन्दर ने सरकारी रास्ते पर तालाब खोदवा दिया और मछली पालन एवं मुर्गी पालन कर रहे हैं. सरकारी रास्ता बंद हो जाने से ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है. लेखपाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण में भी अवैध कब्जे की बात को स्वीकार किया गया है किन्तु उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अभी तक अवैध कब्जा हटवाया नहीं गया है. उन्होने मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जा हटवाया जाय अन्यथा वे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे.

 

बस्ती में कड़ाके की ठंड से गोवंश पर संकट, शिवसेना UBT ने DM को सौंपा ज्ञापन यह भी पढ़ें: बस्ती में कड़ाके की ठंड से गोवंश पर संकट, शिवसेना UBT ने DM को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है