जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रो मे विद्युत सप्लॉई की बात करती है तो वही हर दिन लोकल फाल्ट को लेकर समविदा पर नियुक्त लाइन मैन तीन सौ से पांच सौ रुपया फाल्ट ठीक करने के नाम पर उपभोक्ताओं से करते है वसूली अधिकारी नही उठाते हैं फोन भीषण गर्मी मे उपभोक्ताओं को हो रही हैं परेशानी
आपकों बताते चले की हर्रैया पावर हॉउस के केशवापुर फीडर का मामला संसारीपुर पैकोलिया मार्ग के बगल खरथुवा मे 10 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया हैं जिसमे एक पेट्रोल पंप सहित तीन से चार कनेक्शन है चार दिनों से 11000 वोल्टेज का तार टूटकर लटक रहा हैं अधिकारियो को फोन करिये तो या तो उनका फोन बंद रहता है या तो फोन उठाया नही जाता है जिससे उपभोक्ता अपनी शिकायत किससे करे चार दिन से तार टूटा हुवा हैं फीडर के संविदा लाइन मैन रंगीलाल तार जोड़ने के नाम पर 500 रु की मांग कर रहा हैं पैसा न देने पर चार दिनों से विद्युत् अपूर्ती बंद हैं
पैट्रोल पंप और उपभोक्ता काफी परेशान हैं वही दो माह पहले 11000 का तार टूटने पर लाइनमैन रंगीलाल द्वारा 300 रु का मांग किया गया था जिसकी शिकायत उप्भोक्तओ ने एसडिओ हर्रैया से किया तो उन्होंने किसी प्रकार का पैसा देने से मना कर दिया और बार बार तार जोड़ने के लिए लाइनमैन के पास फोन भी उनके द्वारा किया गया इसके बाद भी 10 दिनों तक तार नही जुड़ा अधिकारियों से शिकायत के नाम पर लाइन मैन द्वारा पांच सौ रु लेकर तार जोड़ा गया अब देखना है कि ऐसे मनबढ़ लाइन मैन के ऊपर अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं जो क्षेत्र में सौ दो सौ रु महीना लेकर तमाम अवैध कनेक्शन चलाने वालों को उसके द्वारा संरक्षण दिया जाता है जब भी विभागीय कोई जाँच की टीम निकलती हैं तो उससे पहले लोगो सूचना देकर तार उतरवा देता है .