यूपी में बस्ती वालों के लिए खुशखबरी, करोड़ों रुपये खर्च कर के बन रही है यह रोड, 11 मीटर होगी सड़क की चौंड़ाई
.png)
बस्ती विकास प्राधिकरण फव्वारा तिराहे से रोडवेज नेहरू तिराहा तक सवा दो किलोमीटर की इस सड़क को 11 मीटर चौड़ाई में बनाने जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ है। एडीएम की पहल पर कमिश्नर अखिलेश सिंह ने 2.32 करोड़ की लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बीडीए अवस्थापना मद से यह कार्य कराया जा रहा है। अवस्थापना मद में मानचित्र स्वीकृति कराने के दौरान समन शुल्क, पेनाल्टी, विकास शुल्क आदि के रूप में संकलित होने वाली धनराशि प्राप्त होती है।
ढाई करोड़ रुपये इंटरलॉकिंग सड़क, नाली निर्माण व अमहट पार्क में म्यूरल सजावट के कार्य में खर्च हो चुके हैं। इस मद से पहली बार 2.32 करोड़ रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित मालवीय मार्ग की सड़क बनाई जा रही है। वही दस साल पहले नगर पालिका ने डिवाइडर के साथ इस सड़क का निर्माण कराया था। मगर, रखरखाव के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त होकर चलने लायक नहीं रह गए थे। नगर पालिका की इस सड़क की मरम्मत के लिए काफी समय से आवाज उठाई जा रही थी। धनाभाव के चलते नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए। एक साल पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की कवायद हुई थी।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।