यूपी में बस्ती वालों के लिए खुशखबरी, करोड़ों रुपये खर्च कर के बन रही है यह रोड, 11 मीटर होगी सड़क की चौंड़ाई
2 करोड़ 32 लाख की लागत से सुभाष तिराहे से नेहरू तिराहे तक विकास प्राधिकरण द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को मालवीय रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के साथ ही अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में विधि विधान से नारियल फोड़कर सड़क का निर्माण शुरू हुआ।
ढाई करोड़ रुपये इंटरलॉकिंग सड़क, नाली निर्माण व अमहट पार्क में म्यूरल सजावट के कार्य में खर्च हो चुके हैं। इस मद से पहली बार 2.32 करोड़ रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित मालवीय मार्ग की सड़क बनाई जा रही है। वही दस साल पहले नगर पालिका ने डिवाइडर के साथ इस सड़क का निर्माण कराया था। मगर, रखरखाव के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त होकर चलने लायक नहीं रह गए थे। नगर पालिका की इस सड़क की मरम्मत के लिए काफी समय से आवाज उठाई जा रही थी। धनाभाव के चलते नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए। एक साल पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की कवायद हुई थी।