चार महीने पहले हुआ टेंडर, मिले तीन करोड़ लेकिन अब तक नहीं बनी सड़क

Leading Hindi News Website
On
गौर. गौर बस्ती शिवा घाट पैकोलिया मार्ग के के लिए शासन द्वारा 4 माह पहले तीन करोड़ 11 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दिया गया था. साथ ही इसका टेंडर फरवरी माह में मैसर्स भारद्वाज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल गया था. इसके बावजूद कंपनी द्वारा शुरू में टेक्निकल कमियों का हवाला देकर पहले तो काम शुरू करने में काफी देरी किया गया. इसके बावजूद समाचार लिखे जाने तक गौर से शिवा घाट मार्ग की दूरी मात्र 3 से 4 किलोमीटर है जिस पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं लेकिन इस सड़क पर अभी तक ठेकेदार ने एक ट्रक गिट्टी नहीं गिराया जिसे लेकर क्षेत्र के नागरिकों में सड़क निर्माण में की जा रही देरी के चलते नाराजगी हैय
गौर से पैकोलिया मार्ग पर निर्माण का कार्य रुक रुक कर चल रहा है. गौर से शिवा घाट मार्ग की उपेक्षा से इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शंकर यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के लोगों की तकलीफ यदि शीघ्र ही दूर नहीं किया गया तो इस समस्या के लिए हम आंदोलन को बाध्य होंगे. बेहतर होगा समय रहते जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए शीघ्र ही सड़क बनने को तो दूर पहले गड्ढा मुक्त कराएं ताकि आए दिन गिरकर चोटिल होने वाले नागरिकों को राहत मिल सके.
On
ताजा खबरें
About The Author
