चार महीने पहले हुआ टेंडर, मिले तीन करोड़ लेकिन अब तक नहीं बनी सड़क
Leading Hindi News Website
On

मनोज सिंह
गौर. गौर बस्ती शिवा घाट पैकोलिया मार्ग के के लिए शासन द्वारा 4 माह पहले तीन करोड़ 11 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दिया गया था. साथ ही इसका टेंडर फरवरी माह में मैसर्स भारद्वाज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल गया था. इसके बावजूद कंपनी द्वारा शुरू में टेक्निकल कमियों का हवाला देकर पहले तो काम शुरू करने में काफी देरी किया गया. इसके बावजूद समाचार लिखे जाने तक गौर से शिवा घाट मार्ग की दूरी मात्र 3 से 4 किलोमीटर है जिस पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं लेकिन इस सड़क पर अभी तक ठेकेदार ने एक ट्रक गिट्टी नहीं गिराया जिसे लेकर क्षेत्र के नागरिकों में सड़क निर्माण में की जा रही देरी के चलते नाराजगी हैय
On