गायत्री शक्तिपीठ बस्ती पर सादगी के साथ मना गंगा दशहरा
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के मंदिर परिसर में आज रविवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी सम्वत 2078 को गायत्री जयंती (गंगा दशहरा) का पावन पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया.मंदिर में अखंड जप के साथ विविध संस्कारो को यज्ञशाला में संपन्न किया गया. पुंसवन ,यज्ञोपवीत संस्कार मानवीय मूल्यों एवं सेवा की भावना विकसित करने की प्रेरणाये शक्तिपीठ के संस्थापक ट्रस्टी रामचंद्र शुक्ल ने गायत्री जयंती पर्व की प्रेरणाओं की तात्विक व्याख्या की .
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश शुक्ल, अर्जुन उपाध्याय,जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के० के० पांडेय, कपिल देव, स्वामी दयाल, आदित्य, श्याम पांडे, संजय, वीरेंद्र नाथ पांडे, महेश्वरानंद, विशाल, शिवम, कमलेश, राजकुमार, श्रवण शुक्ल,विवेक,अमन तथा महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक सहभागिता निभाई.
On