ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 29 जुलाई को
तेज हुआ सम्पर्क अभियान, बैठक में सोमईराम ने मांगा समर्थन

बस्ती . ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव आगामी 29 जुलाई को पं. अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह आडिटोरियम में होगा. नामांकन 24 जुलाई को होने के साथ ही 29 जुलाई को चुनाव अधिकारी राघवेन्द्र तिवारी और परमहंस गौतम की देख रेख में मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के सभागार में सफाई कर्मियों की बैठक हुई . बैठक में आगामी 29 जुलाई को होने वाले मतदान की रणनीति पर विचार किया गया.
बैठक में अतुल कुमार पाण्डेय, बुधई प्रसाद, राम सहाय यादव, संजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया. कहा कि सोमई राम आजाद पिछले 13 वर्षो से अनवरत सफाई कर्मियों के हितों के लिये संघर्ष कर रहे हैं. अधिकांश सफाईकर्मी उनके पक्ष में एक स्वर से खड़े हैं.
बस्ती सदर विकास खण्ड के सभागार में हुई बैठक में मुख्य रूप से बुधई प्रसाद, रामसहाय यादव, अतुल कुमार पाण्डेय, बलराम कनौजिया, देवी प्रसाद साहनी, बलराम यादव, संजय कुमार, संतोष कुमार, बबलू , दीपक शर्मा, मेराज अली, सुधीर सिंह, गिरजेश यादव, शिवा, दुर्गावती, सुशीला, उर्मिला कुशवाहा, ऊषा कुशवाहा, सुमित्रा देवी प्रेमलता, संजू के साथ ही सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे.