डीएम सौम्या ने ग्राम प्रधानों से मांगा टीकाकरण में सहयोग

कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है- DM

डीएम सौम्या ने ग्राम प्रधानों से मांगा टीकाकरण में सहयोग
Dm Basti Saumya Agrawal

-भारतीय बस्ती संवाददाता-

बस्ती .  जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 का टीका गांव के प्रत्येक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगवाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया है. उन्होने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में टीकाकरण सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम उपाय है. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 22 मई को 32 ग्राम प्रधानों को दिलाये गये संकल्प के क्रम में अपने गांव में सर्वाधिक 75 लोगों को टीका लगवाने वाले कप्तानगंज ब्लाक के गड़हागौतम गांव के ग्राम प्रधान अनूप सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होने दवा की किट बटवाने, कोरोना की जांच करवाने एवं नियमित रूप से गांव में साफ-सफाई कराने का भी अपील किया है. कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने उपस्थित लगभग 40 ग्राम प्रधानों को इसका संकल्प भी दिलाया कि वे सभी अपने गांव के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराएंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

 जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है. को-वैक्सीन का दूसरा डोज 24 दिन पर तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेगा. 18 वर्ष की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें प्राथमिकता पर टीका लगवाए.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

 उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आशाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोरोना से बचाव के लिए दवा का किट वितरित किया जा रहा है. ग्राम प्रधानगण कोरोना लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उन्हें दवा दिलाने में सहयोग करें. कोरोना का टीका लगने पर कुछ समय के लिए बुखार आ सकता है, परंतु इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं. यह बुखार क्षणिक होता है और कुछ समय बाद उतर जाता है. लेकिन टीका लगवाने से पूरे जीवन की सुरक्षा हो जाती है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

इस दौरान सीआरओ नीता यादव, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी, कुसुम, केवला देवी, लक्ष्मी, जमुरता देवी, मीरा चैधरी, चन्द्रावती, संजू देवी, अंजली सिंह, रूकमणि, सरातुननिशा, कैतुननिशा शिवश्याम चैधरी, राधे श्याम, अनूप सिंह, विश्वजीत, मनोज कुमार, गिरिजेश, रामू यादव, मो0 सलीम, अवधेश मिश्र, चन्द्र प्रकाश गौतम, बच्चाराम यादव, श्यामवती पटवा, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द चैधरी, जय प्रकाश राजभर, प्रेमराज, उमेश, अनुपम चैधरी, खुशीराम वर्मा, प्रशान्त सिंह, बुद्धराम, इशरार अहमद, ब्रजभूषण शुक्ल, मस्तराम उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

On

ताजा खबरें

#Draft: Add Your Title
यूपी में इस चौराहे का बदलेगा नाम, सीएम ने की घोषणा
गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह