डीएम सौम्या ने ग्राम प्रधानों से मांगा टीकाकरण में सहयोग
कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है- DM

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है. को-वैक्सीन का दूसरा डोज 24 दिन पर तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेगा. 18 वर्ष की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें प्राथमिकता पर टीका लगवाए.
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आशाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोरोना से बचाव के लिए दवा का किट वितरित किया जा रहा है. ग्राम प्रधानगण कोरोना लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उन्हें दवा दिलाने में सहयोग करें. कोरोना का टीका लगने पर कुछ समय के लिए बुखार आ सकता है, परंतु इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं. यह बुखार क्षणिक होता है और कुछ समय बाद उतर जाता है. लेकिन टीका लगवाने से पूरे जीवन की सुरक्षा हो जाती है.
इस दौरान सीआरओ नीता यादव, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी, कुसुम, केवला देवी, लक्ष्मी, जमुरता देवी, मीरा चैधरी, चन्द्रावती, संजू देवी, अंजली सिंह, रूकमणि, सरातुननिशा, कैतुननिशा शिवश्याम चैधरी, राधे श्याम, अनूप सिंह, विश्वजीत, मनोज कुमार, गिरिजेश, रामू यादव, मो0 सलीम, अवधेश मिश्र, चन्द्र प्रकाश गौतम, बच्चाराम यादव, श्यामवती पटवा, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द चैधरी, जय प्रकाश राजभर, प्रेमराज, उमेश, अनुपम चैधरी, खुशीराम वर्मा, प्रशान्त सिंह, बुद्धराम, इशरार अहमद, ब्रजभूषण शुक्ल, मस्तराम उपस्थित रहे.