गौहर अली और सुनील कुमार भट्ट ने मास्क तथा सेनेटाइजर का किया वितरण

 गौहर अली और सुनील कुमार भट्ट ने मास्क तथा सेनेटाइजर का किया वितरण
gauhar ali sunil bhatt

बस्ती. सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी गौहर अली के नेतृत्व एवं सुनील कुमार भट्ट के सहयोग से शहर में मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण कर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर, न्याय मार्ग, शास्त्री चौक सब्जी मंडी में घूमकर ऐसे लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांटा गया ज्हिने मास्क अपने चेहरों पर नही लगाया था.

सामाजिक काय्रकर्ता गौहर अली ने कहा छोटी छोटी सावधानियां हमे बड़े बड़े खतरों से बचाती हैं. कोरोना की रफ्तार कम लरूर हुई है लेकि कोरोना गया नही है, ऐसे में जब तक एक भी संक्रमित मिलता है संक्रमण के फैलने की गुंजाइश बनी रहती है.

सुनील कुमार भट्ट ने लोगों का आवाह्न करते हुये कहा मास्क और सेनेटाइजर जैसी चीजें हमे खतरों से बचा सकती हैं तो इनका प्रयोग हमे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिये. अखिलेश राज, अशोक सिंह, राहुल आदि ने सहयोग प्रदान किया.

On