पिता को कैंसरः ईलाज के लिये डीएम से सहारा में जमा धन दिलवाने की मांग
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बा निवासी राजू मोदनवाल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को देते हुये सहारा में जमा तीन लाख रूपये से अधिक की धनराशि भुगतान कराने का आग्रह किया है. राजू मोदनवाल ने पत्र में कहा है कि उनके पिता मिठाई लाल की तबीयत ठीक नहीं रहती और उनको कैंसर हो गया है. उनकी माता श्रीमती सावित्री देवी की भी तबीयत ठीक नहीं रहती. इलाज कराने के लिये उनकेे पास धन नहीं है. जब वे भुगतान के लिये सहारा के कुसौरा स्थित कार्यालय पर जाते हैं तो कहा जाता है कि अभी पैसा नहीं है, भुगतान नहीं हो पायेगा.
राजू मोदनवाल ने डीएम से आग्रह किया है कि उनके माता-पिता के स्वास्थ्य को देखते हुये सहारा में जमा उनकी धनराशि मानवीय आधार पर भुगतान कराने हेतु निर्देशित कर दुःखी परिवार को सहयोग करें.
On