धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की मांग
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . बादशाह सिने फ्लेक्स के स्वामी कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भेजकर कहा है कि सिनेफ्लेक्स के निर्माण हेतु अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर निवासी विवेक विश्वकर्मा उर्फ छोटू को जिम्मेदारी सौंपी. विवेक ने 43 हजार अग्रिम लेकर कार्य पूरा नहीं किया और लगभग 70 हजार रूपये की लकड़ी आदि बरबाद कर दिया और सामान लेकर भाग गया.
यह भी पढ़ें: यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
बादशाह सिने फ्लेक्स के स्वामी कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने मांग किया है कि दोनों सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध पद का दुरूपयोग करने, धमकी देने , मुकदमें की जांच को प्रभावित करने के मामले में समुचित कार्यवाही की जाय.
Read the below advertisement
On