बस्ती टांडा पुल के काम में देरी, लोगों को हो रही परेशानी
पूर्व सांसद ने पत्र में कहा कि बस्ती-टांडा पुल जनपद का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं। यह सड़क आम जनजीवन के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक कार्यों के लिए भी जीवनरेखा की तरह है। पुल के बंद होने से लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।
हरीश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, अस्पताल जाने वाले मरीज, नौकरीपेशा लोग और व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान हैं। वैकल्पिक रास्तों पर भारी जाम लग रहा है और लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य की सुस्त रफ्तार जनहित की अनदेखी लगती है।
पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि:
• मरम्मत कार्य को तुरंत तेज किया जाए और समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाए।
• जब तक पुल चालू नहीं होता, तब तक सुरक्षित और व्यवस्थित वैकल्पिक मार्ग की उचित व्यवस्था की जाए।
श्री द्विवेदी ने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करेगा और टांडा पुल जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।