बस्ती में दलित युवक को पीटा, दूकान तोड़ी; कार्रवाई न होने पर एसपी से की शिकायत
.jpg)
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के डिडौहा निवासी दलित शिवम कुमार पुत्र शिव कुमार ने दूकान में तोड़फोड़, मारने पीटने, जाति सूचक गालियां देने, कान कट जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों ेेके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में शिवम कुमार ने कहा है कि हरदिया चौराहे पर उसकी मोबाइल रिपेयर की दूकान है। गत 19 अगस्त को उसकी दूकान पर सियरापार निवासी चन्द्रशेखर पुत्र लालता ने मोबाइल स्क्रीन लगवाया।
पैसा मांगने पर जाति सूचक गालियां देते हुये अपने नाती, लड़के को बुला लिया और उसे मारने पीटने के साथ ही दूकान का काफी सामान नुकसान कर दिया। मारपीट में उसका कान कट गया। इस सम्बन्ध में दुर्गेश चौधरी, सुनील चौधरी, अनिल चौधरी, चुम्मन, चन्द्रकेश्वर आदि के विरूद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिवम ने बताया कि एसपी ने मामले मंें मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
ताजा खबरें
About The Author
