बस्ती में दलित छात्र संग मारपीट, 100 रुपये लूटे, जान से मारने की धमकी – SP से लगाई गुहार

बस्ती में दलित छात्र संग मारपीट, 100 रुपये लूटे, जान से मारने की धमकी – SP से लगाई गुहार
बस्ती में दलित छात्र संग मारपीट, 100 रुपये लूटे, जान से मारने की धमकी – SP से लगाई गुहार

 परसुरामपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी दलित अभिषेक पुत्र श्री निवास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगायी है।

एसपी को दिये पत्र में अभिषेक ने कहा है कि वह अपने मामा सूर्यभान पुत्र हृदयराम के यहां  रहकर बाबा बैजनाथ त्रिपाठी इण्टर कालेज केनौना में कक्षा 11 का छात्र है।

गत 30 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था कि रास्ते में पहले से मुस्कान हास्पिटल के सामने पुलिया के पास अमन दूबे पुत्र सप्पू, विश्वास दूबे पुत्र राजेन्द्र, आलोक गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी रानीगांव थाना हर्रैया ने जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये बुरी तरह से मारा पीटा। जेब में रखा 100 रूपया जबरदस्ती छीन लिया और धमकी दी कि स्कूल पढने जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़ें: बस्ती प्रेस क्लब में शिक्षक रत्न सम्मान समारोह, शिक्षकों को मिला सम्मान

घटना की सूचना चौकी केनौना और छावनी थाने पर दिया गया किन्तु पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया न ही डाक्टरी मुआयना कराया। उक्त लोग दबंग और बदमाश किस्म के हैं जिससे अभिषेक और उसका परिवार डरा सहमा है। उसने मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है। 

यह भी पढ़ें: बस्ती: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक, 2026 में वैकेंसी की उम्मीद जताई

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti