Basti News: कोरोना का कथित मरीज दे रहा धमकी, लगा रहा गुहार ; Video Viral

युवक ने वीडियो में दावा किया है कि पहले वह बस्ती जिला अस्पताल गया जहां से उसे कैली भेजा गया. इसके बाद वह पूरा रात जुखाम, बुखार, खांसी और सांस फूलने से परेशान रहा. वह पूरी रात कैली में अस्पताल में सहायिकाओं से मदद की गुहार लगाता रहा मगर उसे मदद नहीं मिली.

Read Below Advertisement
वीडियो में युवक ने धमकी दी कि अगर वह अस्पताल से भाग जाये और 10 लोगों के संपर्क में आए और फिर वह 10 लोग 100 लोगों के संपर्क में आएं तो सोचिए क्या होगा. एक अन्य वीडियो में आकाश ने दावा किया है कि उसे अस्पताल प्रशासन से जुड़े कुछ लोगों ने गालियां दी.
आकाश गुप्ता के परिजनों से बात की गई उनके पिता संजय गुप्ता ने बताया कि गुड़गांव से लौटने के बाद जिला अस्पताल में दिखाया गया था डॉक्टरों ने बताया था कि अभी कोई लक्षण नहीं है इनको परिवार से दूर रखें और अगर कोई दिक्कत हो तो अस्पताल लेकर आएं. आज आकाश को जब समस्या हुई तो वह कैली हॉस्पिटल पहुंचा जहां उसने आपबीती का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया हमारी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि आगे बढ़ कर आए दयनीय हो रही व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त बनाएं ताकि भविष्य में और किसी को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.
इस पूरे घटनाक्रम पर कोशिश किये जाने के बाद भी जिला अथवा कैली अस्पताल की ओर से कोई जवाब नहीं मिल सका. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है. बताया गया कि युवक से सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजने ने बात की और पूरी मदद का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सोनहा में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौजूदगी में हुई शादी