प्रियंका गांधी का संदेश लेकर डा. तौसीफ के घर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं सेे पत्रों के माध्यम से संवाद बना रही है. राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते शादी विवाह के जिन आयोजनों में वे स्वंय नहीं पहुंच पाती वहां कार्यकर्ता उनका पत्र संदेश वाहक के रूप में पहुंचा रहे हैं. सिद्धार्थनगर जनपद के अकहरा ढेबरूआ में डॉ. तौसीफ हसन खान का निकाह था. प्रियंका गांधी खुद नहीं पहुंच पायी तो उनका संदेश लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. किताबुल्ला अंसारी, प्रदेश सचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी, मोहम्मद अहमद अकरहा गांव पहुंचे और प्रियंका गांधी का संदेश सौंपा.
डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि प्रियंका गांधी का शुभकामनास पत्र मिला तो परिवार के लोग खुश हो गये.
On