कांग्रेस ने मनाया दलित सम्मान दिवस, निकाली पद यात्रा

भाजपा सरकार दलित विरोधी-अंकुर वर्मा उत्पीड़न के शिकार हैं दलित- बृजेश कुमार

कांग्रेस ने मनाया दलित सम्मान दिवस, निकाली पद यात्रा
4 (1)

बस्ती . उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के आवाहन पर मंगलवार को अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार आर्य के संयोजन में दलित सम्मान दिवस मनाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा के साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य कांग्रेस नेता पार्टी कार्यालय से पद यात्रा करते हुये नगर पालिका  परिषद परिसर में स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण के बाद दलित समाज को उनका हक दिलाने पर जोर दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार दलित विरोधी हैं. भाजपा सरकार में आये दिन दलित माताओं, बहनों एवं भाईयों पर हमले होते रहते हैं, कही बलात्कार की घटनाऐं हो रही हैं तो कही उनकी हत्या की जा रही हैं और दूसरी तरफ उनके मकान घर गिरा दिये जा रहे हैं उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन इस सरकार में हो रहा हैं. देश एवं प्रदेश की इस निर्दयी सरकार में कानून की धज्जियां उडाते हुए खुद सरकार एवं उसमें बैठे उनके सरपरस्त लोग खुलेआम दलित वर्ग पर हिंसा कर रहे हैं. कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लोग है सबसे ज्यादा अमीर! देखें अपने जिले का हाल

अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि भाजपा राज में दलित असुरक्षित हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कहा कि  आजमगढ़ में दलित प्रधान पर जबरदस्ती पुलिस उत्पीड़न किया गया, चंदौली में दबंगो द्वारा दलित परिवार का घर जला दिया गया, कानपुर में जाति पूछकर दलित भाईयों एवं उनके परिवार वालों को मारा पीटा जाता हैं, सहारनपुर में दलित युवक की जबरदस्ती मूंछ कटवा दी गयी, गोरखपुर में एक सरकारी दलित कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती हैं, हमीरपुर के मौदहा कोतवाली में दलित आरोपी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो जाती हैं. ऐसी न जाने कितनी घटनाऐं प्रतिदिन दलित वर्ग के साथ हो रही हैं जिसकी शासन एवं प्रशासन में बैठे लोग कोई सुध नही ले रहे हैं और कानून व्यवस्था का डर ही खत्म हो गया हैं. ऐसे में कांग्रेस दलितों को उनका मान सम्मान दिलाने के लिये चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, हुआ तबादला

पद यात्रा के बाद पार्टी कार्यालय पर जितेन्द्र कुमार गौतम, पंकज आर्य, जय प्रकाश गौतम को अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिया. कार्यक्रम में प्रेमशंकर द्विवेदी, जयंत चौधरी, शकुन्तला देवी, संजय कुमार, कन्नौजिया,  सोमनाथ निषाद संत जी, विकास वर्मा, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मो. गुलाम, सूरज गौतम, सुशील कुमार, अंकित कुमार, अभय भारती, राज बहादुर निषाद, ओंकार निषाद, शिवमंगल, राजेश साहनी के साथ ही पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

On