टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम के सम्मानित होनें पर मिल रही बधाईयाँ
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. एफपीओ को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की टीम को हाल ही में उत्तर प्रदेश में एफपीओ को बढ़ावा देनें के लिए किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए राज्य स्तरीय फार्म एन फ़ूड अवार्ड से नवाजा गया है. टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से सीनियर कंसल्टेंट प्रिया रॉय, गोरखपुर कलस्टर लीड व कंसल्टेट रजनीश राजन, कंसल्टेंट प्रांजल सक्शेना, एसोसिएट कंसल्टेंट अर्जुन आनंद, एसोसिएट कंसल्टेंट संदीप सक्सेना और एसोसिएट कंसल्टेंट अर्जुन आनंद सुरूपा चक्रवती शामिल रहीं.
On