यूपी में बस्ती के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का खास प्लान, पूरी होगी सालों पुरानी मांग, बदल जाएगी जिले की सूरत

24 किलोमीटर लंबी रोड को फोरलेन करने के प्लान के तबत अमहट से कंपनीबाग, गांधी नगर, रोडवेज, अस्पताल चौराहा और प्लास्टिक कांप्लेक्स तक सड़क 21 मीटर चौड़ी होगी. इसमें सड़क, ड्रेनेज सिस्टम और डिवाइडर भी शामिल है. फिर प्लास्टिक कांप्लेक्स से कांटे तक 16 किलोमीटर की रोड टू लेन बनाई जाएगी. सर्वे के दौरान 21 मीटर की परिधि में जो स्थायी और अस्थायी निर्माण आएंगे उन्हें तोड़ा जाएगा.
अब तीन ओर से फोरलेन
सड़क निर्माण के लिए सभी संबंधित विभागों- बिजली, जल, वन, पीडब्लूयडी से सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है. अभी फिलहाल कंपनीबाग और गांधीनगर में 12 मीटर चौड़ी रोड है. इसके अलावा पांच-पांच फीट फुटपाथ है. हालांकि अभी फुटपाथ कई किस्म के अतिक्रमण हैं जिनकी वजह से रोड सिकुड़ी दिखाई देती है.
अगर यह काम जमीन पर उतरता है तो बस्ती को तीन ओर से फोरलेन का लाभ मिलेगा. फिलहाल अमहट और बड़ेबन पर लोग फोरलेन के रास्ते शहर में एंट्री ले रहे हैं.बाद में प्लास्टिक कांप्लेक्स भी इसमें शामिल हो जाएगा.