यूपी में बस्ती के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का खास प्लान, पूरी होगी सालों पुरानी मांग, बदल जाएगी जिले की सूरत

यूपी में बस्ती के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का खास प्लान, पूरी होगी सालों पुरानी मांग, बदल जाएगी जिले की सूरत
basti news four lane road

Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अब एक सड़क की सूरत बदलने वाली है. यह सड़क है कंपनीबाग से लेकर प्लास्टिक कांपलेक्स तक की.इस योजना के तहत कंपनीबाग, गांधीनगर, रोडवेज और अस्पताल चौराहे पर जाम की दिक्कत दूर हो जाएगी. कंपनी बाग से प्लास्टिक कांप्लेक्स वाया अस्पताल चौराहा फोर लेन रोड बनाई जाएगी. इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है.इस सड़क को बनाने के लिए अनुमानित राशि 135 रुपये मानी जा रही है. 

24 किलोमीटर लंबी रोड को फोरलेन करने के प्लान के तबत अमहट से कंपनीबाग, गांधी नगर, रोडवेज, अस्पताल चौराहा और प्लास्टिक कांप्लेक्स तक सड़क 21 मीटर चौड़ी होगी. इसमें सड़क, ड्रेनेज सिस्टम और डिवाइडर भी शामिल है. फिर प्लास्टिक कांप्लेक्स से कांटे तक 16 किलोमीटर की रोड टू लेन बनाई जाएगी.  सर्वे के दौरान 21 मीटर की परिधि में जो स्थायी और अस्थायी निर्माण आएंगे उन्हें तोड़ा जाएगा.  

अब तीन ओर से फोरलेन
सड़क निर्माण के लिए सभी संबंधित विभागों- बिजली, जल, वन, पीडब्लूयडी से सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है. अभी फिलहाल कंपनीबाग और गांधीनगर में 12 मीटर चौड़ी रोड है. इसके अलावा पांच-पांच फीट फुटपाथ है. हालांकि अभी फुटपाथ कई किस्म के अतिक्रमण हैं जिनकी वजह से रोड सिकुड़ी दिखाई देती है.

अटल जी के सपनों का भारत बना रही भाजपा सरकार – हर्रैया में अटल स्मृति सम्मेलन यह भी पढ़ें: अटल जी के सपनों का भारत बना रही भाजपा सरकार – हर्रैया में अटल स्मृति सम्मेलन

अगर यह काम जमीन  पर उतरता है तो बस्ती को तीन ओर से फोरलेन का लाभ मिलेगा. फिलहाल अमहट और बड़ेबन पर लोग फोरलेन के रास्ते शहर में एंट्री ले रहे हैं.बाद में प्लास्टिक कांप्लेक्स भी इसमें शामिल हो जाएगा.

Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू यह भी पढ़ें: Basti: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है