गनेशपुर नगर पंचायत में चला स्वच्छता अभियान, किया मास्क का वितरण

स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी- आशीष कुमार

गनेशपुर नगर पंचायत में चला स्वच्छता अभियान, किया मास्क का वितरण
ganeshpur basti

बस्ती . बापू-शास्त्री जयंती अवसर पर शनिवार को  भारतीय जनता पार्टी आर्थिक  प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में गनेशपुर नगर पंचायत के चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में रोटरी क्लब मिड टाउन की ओर से बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के पकड़ी हृदयी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 150 लोगों में कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण के साथ ही विद्यालय को पल्स आक्सीमीटर भेंट किया गया.

गनेशपुर चौक पर हाथो में झाडू, फावडा लिये लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया. कहा कि नगरों की साफ सफाई सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी संजय राव, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, शक्ति केन्द्र प्रभारी राजनाथ श्रीवास्तव ‘राजन’, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष रियाजुलहसन, जिला कार्य समिति सदस्य अरविन्द श्रीवास्तव, प्रिंस उपाध्याय, दुर्गेश चौबे, प्रकाश निषाद, अभिषेक मिश्र, मनीष चौधरी, शुभम उपाध्याय, अनूप श्रीवास्तव, प्रेम यादव, दुर्गा यादव, भूपेन्द्र चौबे आदि शामिल रहे.

पकड़ी हृदयी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 150 लोगोें में कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण करते हुये भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि साझा प्रयास और सबके सहयोग से ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी. उन्होने केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रेमचन्द्र उपाध्याय, गोरखनाथ उपाध्याय, रमेश चन्द्र, दीनानाथ, चर्तुभुज के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-अयोध्या समेत 7 शहरों को मिलेगा स्मार्ट गिफ्ट, ₹405 करोड़ की सौगात

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti