चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय महामार्ग घोषित, सांसद हरीश द्विवेदी ने बड़ी जानकारी
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. केंद्र सरकार के द्वारा बस्ती के मखौड़ा धाम से शुरू होने वाले ऐतिहासिक चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया गया. इस उपलब्धि पर सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती की सम्मानित जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया.
कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित होने से इस मार्ग से जुड़े गांवों में विकास की संभावना बढ़ गई है. इससे सुगम यात्रा के साथ ही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. अच्छी सड़क होने से जनपद में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा. जिससे अंतराष्ट्रीय पटल पर बस्ती का नाम रोशन होगा.
On