बस्ती में बसपा का ‘बूथ चलो अभियान’, मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर हुआ जोर
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई बसपा की शक्ति प्रदर्शन रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जो एकजुटता दिखायी थी उसी ताकत से विशेष गहन पुनरीक्षण ‘एसआईआर’ में जुट जाय. मतदाता होना आपका अधिकार है और इसी से सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन की लडाई में विजय मिलेगी.
बैठक को विशिष्ट अतिथि के रूप संबोधित करते हुए बस्ती सदर विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार गौतम ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करना होगा और बसपा की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना ही हर कार्यकर्ता का प्राथमिक दायित्व है.
एक जुलाई 1987 से पहले जन्मे नागरिकों को स्वयं का कोई भी वैध अभिलेख देना होगा, जिससे जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित हो. एक जुलाई 1987 से दो दिसंबर 2004 के बीच जन्में लोगों को स्वयं तथा अपने पिता या माता के अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे. दो दिसंबर 2004 के बाद जन्मे नागरिकों को स्वयं, पिता तथा माता, तीनों के जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र देने होंगे. इसे देखते हुये बीएलओ से मिलकर अपना नाम मतदाता सूची में कराना सुनिश्चित करें.
बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट विक्रम गौतम, राम शंकर आजाद, अनिल आजाद, विक्रम गौतम, शैलेश गौतम, डॉ. निरंकार भारती, पंकज, दिवाकर प्रकाश, भीम प्रकाश शाही, संजय, रमेश, राजेश गौतम, शेखर गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
ताजा खबरें
About The Author

.jpg)