Basti News: बस्ती के बच्चों ने किया कमाल! प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जीते दो बड़े खिताब
Leading Hindi News Website
On
भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या में 69वीं प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 8 नवम्बर तक किया गया। प्रतियोगिता में बस्ती जनपद ने सब जूनियर बालक वर्ग में प्रदेश में दूसरा तथा जूनियर बालक वर्ग में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि से पूरे जनपद में खुशी का माहौल है। पूरे जनपद के लोगों ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंडलीय क्रीड़ा सचिव अमित यादव और जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं पूरे जनपद का गौरव बढ़ा रही हैं। बच्चों की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है और लोगों को उम्मीद है कि ऐसे प्रयासों से ये बच्चे आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे।
टीम कोच अजय कुमार वर्मा और टीम मैनेजर प्रभाकर रंजन ओझा ने कहा कि ने सफलता का श्रेय बच्चों कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि में अमरनाथ मौर्य, कृष्ण कुमार पाठक, रमेश चंद्र गुप्ता, सुनील कुमार ,अरुण कुमार, दीपक सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, वेद प्रकाश द्विवेदी, राम सिंह, हरीश सिंह, उमेश तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रेम वर्मा, विपिन वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
On
ताजा खबरें
About The Author