Block Pramukh Chunav Basti: ब्लॉक प्रमुख चुनाव बस्ती: बीजेपी ने आलाकमान को भेजी प्रत्याशियों की सूची?

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. जिला पंचायत चुनावों को कराने के बाद सरकार ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है. 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा. उसी दिन 3 बजे के बाद काम समाप्त होने तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापसी 9 जुलाई को होगा. जबकि मतदान 10 जुलाई को 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा. 10 जुलाई को ही 3 बजे के बाद मतगणना होगी.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
बीते रविवार को कोर कमेटी की चली मैराथन मीटिंग में कुछ विवादास्पछ सीटों पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो जिन नामों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. उन्हीं नामों को उपर भेजा गया है. ऐसे में सारा दारोमदार अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर आ गया है.