Block Pramukh Chunav Basti: ब्लॉक प्रमुख चुनाव बस्ती: बीजेपी ने आलाकमान को भेजी प्रत्याशियों की सूची?

Block Pramukh Chunav Basti: ब्लॉक प्रमुख चुनाव बस्ती: बीजेपी ने आलाकमान को भेजी प्रत्याशियों की सूची?
Bharatiya Janata Party Bjp

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती.  जिला पंचायत चुनावों को कराने के बाद सरकार ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने की  अधिसूचना जारी कर दी है. 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा. उसी दिन 3 बजे के बाद काम समाप्त होने तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापसी 9 जुलाई को होगा. जबकि मतदान 10 जुलाई को 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा. 10 जुलाई को ही 3 बजे के बाद मतगणना होगी. 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सियासत गरमा गयी है. अपने चहेतों को कुर्सी पर बैठाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कवायदें तेज कर दी है. विरोधी खेमों को डराने-धमकाने का सिलसिला तेज होते ही कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य भूमिगत हो गये है. सबसे ज्यादा टिकट मांगने वालों की भीड़ भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पर देखी जा रही है. सांसद से लेकर विधायकों और जिलाध्यक्ष के यहां टिकट मांगने वाले रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. कई दौर की बैठकों के बाद नामों पर फाइनल सूची ऊपर तक भेजी जा चुकी है.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

बीते रविवार को कोर कमेटी की चली मैराथन मीटिंग में कुछ विवादास्पछ सीटों पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो जिन नामों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. उन्हीं नामों को उपर भेजा गया है. ऐसे में सारा दारोमदार अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

विरोधी खेमा सत्तापक्ष को घेरने के लिए सक्रिय है. ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज होने का सपना देखने वाले फिर से कुर्सी पर बैठने  के लिए जीतोड़ पसीना बहा रहे है. ऐसे में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एक बार फिर धनबल के साथ बाहुबल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. 

On

About The Author

Anoop Mishra Picture

अनूप मिश्रा, भारतीय बस्ती के पत्रकार है. बस्ती निवासी अनूप पत्रकारिता में परास्नातक हैं और अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की है.