डीएम से मिला भाकियू का प्रतिनिधि मण्डलः कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

Leading Hindi News Website
On
फूलचन्द्र चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीएम ने मामले में त्वरित कार्यवाही कराने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया है. प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को बताया कि रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसोहिया के राशन कोटेदार दूकान नम्बर 20551635 सर्वजीत की मनमानी के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने उप जिलाधिकारी भानपुर को शिकायती पत्र दिया था. प्रकरण में पूर्ति निरीक्षक भानपुर ने जांच किया, आरोप सत्य पाये गये इसके बावजूद उक्त कोटेदार के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले को आपसी मिलीभगत से उलझाया जा रहा है. भाकियू नेताओं ने मांग किया कि उक्त कोटेदार को हटाकर नया कोटेदार नियुक्त किया जाय.
भाकियू के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से श्याम नरायन सिंह, हृदयराम वर्मा, राम नरेश चौधरी, हरि प्रसाद चौधरी, त्रिवेनी चौधरी आदि शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
