गरीबों का कल्याण भाजपा का संकल्प- दयाराम चौधरी

पात्रों में किया अन्न का वितरण, लगाये पौध, दिया संदेश

गरीबों का कल्याण भाजपा का संकल्प- दयाराम चौधरी
20

 बस्ती. सबको राशन सबको पोषण संकल्प के साथ गुरूवार को आयोजित अन्न महोत्सव में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बनकटी विकास खण्ड के  ग्राम रामपुर रेवटी  में पात्रों में अन्न वितरण के साथ ही पौधरोपण किया. उन्होने क्षेत्रीय नागरिकों, लाभार्थियों के साथ   प्रधानमंत्री के प्रसारण को भी सुना.

विधायक दयाराम चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकम्र को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों को समर्पित है. कोरोना संकट काल में गरीबों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराकर सरकार ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदैव गरीबों के कल्याण के लिये जमीनी धरातल पर कदम उठाते हैं. अन्न महोत्सव इसी की कड़ी में एक कदम है.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार शुक्ला,नायब तहसीलदार के. के. मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, राम नरेश सिंह, अमित शर्मा,स्वेता         चौधरी, ओम जी पाण्डेय,गणेश चौधरी, डॉक्टर कैलाश शर्मा,हरि मूरत,आशीष चौधरी, अजय कुमार श्रीवास्तव, राघवेन्द्र, पाण्डेय,अंकुर श्रीवास्तव के साथ ही लाभार्थी एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti