भाजपा नेता दिवाकर ने किया गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

भाजपा नेता दिवाकर ने किया गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण
5 114

बस्ती. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बस्ती केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने शनिवार को समिति द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. पोखरा बाजार, अहिरौलिया, रमवापुर और बेलवाडाडी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये उन्होने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार किसानों से प्राथमिकता के स्तर पर गेहूं खरीद कर उसका निस्तारण कराया जाय.

रमवापुर गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों से वार्ता के दौरान गेहूं विक्री करने आये किसानों ने बताया कि केन्द्र पर एक सप्ताह से बोरा उपलब्ध न हो पाने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है. अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर बोरा उपलब्ध कराकर खरीद सुनिश्चित करें. बताया कि खराब मौसम को देखते हुये खरीदे गये गेहूं का भण्डारण अति शीघ्र सम्बंधित डिपो में करा दिया जाय.

उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र भुगतान उपलब्ध कराया जाय. निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष दिवाकर मिश्र के साथ संस्था के आंकिक कृष्ण मोहन पाण्डेय शामिल रहे.

Basti News: सल्टौआ  और कप्तानगंज कमेटी का गठनःतैयारियां पूरी प्राथमिक शिक्षक संघ का नामांकन 22 को   यह भी पढ़ें: Basti News: सल्टौआ और कप्तानगंज कमेटी का गठनःतैयारियां पूरी प्राथमिक शिक्षक संघ का नामांकन 22 को

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है