भाजपा किसान मोर्चा ने कराया मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण, दिया बचाव का संदेश

मालीटोला मोहल्ले में चला सेनेटाइज अभियान

भाजपा किसान मोर्चा ने कराया मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण, दिया बचाव का संदेश
bjp

बस्ती. कोरोना संकट काल में लोगों का जीवन बचाने के लिये पहल तेज हो गया है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी के संयोजन में ‘सेवा ही संगठन है’ संकल्प के साथ नगर  पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मालीटोला में घर-घर जाकर सेनेटाइज कराने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण किया गया.

गोपेश्वर त्रिपाठी ने लोगों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि  महामारी के इस विकट समय में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता पीड़ित मानवता के साथ है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना पर नियंत्रण हेतु कमान संभाले हुये है. इसका परिणाम है कि जानलेवा कोरोना पर अंकुश लगा है किन्तु हमें इस वैश्विक बीमारी पर लगातार सतर्कता बनाये रखनी होगी. भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 7 वर्षो में केन्द्र सरकार की अनेक उपलब्धियां है. सरकार कोरोना में अनाथ हुये बच्चों के पालन पोषण का भी जिम्मा उठा रही है.

भाजपा नेता रामानन्द ‘नन्हें’  एवं अनिल कुमार पाण्डेय ने लोगों से कहा कि कहा कि अनलॉक के बाद भी हमें पूरी सजगता से अपने कार्यों को करना है और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने का प्रयास करना चाहिए. जरा सी लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. कहा कि आम जन जीवन को ध्यान में रखते हुए हर समय शारीरिक दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

Basti News: सेन्ट्रल एकेडमी में उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, याद किये गये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यह भी पढ़ें: Basti News: सेन्ट्रल एकेडमी में उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, याद किये गये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण में मुख्य रूप से सभासद दिनेश गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय  मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रामानन्द शुक्ल उर्फ नन्हें, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष अमर सोनी, अखिलेश पासवान, दीपक कुमार, चन्दन कुमार, विनोद कुमार व राजेश गुप्ता आदि ने योगदान दिया. 

बस्ती में बनेगी नई सड़क, 16.67 लाख रुपये होंगे खर्च यह भी पढ़ें: बस्ती में बनेगी नई सड़क, 16.67 लाख रुपये होंगे खर्च

 

योगी सरकार की ड्रीम परियोजना: गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पहली किश्त, 2027 तक होगा तैयार यह भी पढ़ें: योगी सरकार की ड्रीम परियोजना: गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पहली किश्त, 2027 तक होगा तैयार

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है