भाजपा किसान मोर्चा ने कराया मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण, दिया बचाव का संदेश
मालीटोला मोहल्ले में चला सेनेटाइज अभियान
बस्ती. कोरोना संकट काल में लोगों का जीवन बचाने के लिये पहल तेज हो गया है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी के संयोजन में ‘सेवा ही संगठन है’ संकल्प के साथ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मालीटोला में घर-घर जाकर सेनेटाइज कराने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण किया गया.
भाजपा नेता रामानन्द ‘नन्हें’ एवं अनिल कुमार पाण्डेय ने लोगों से कहा कि कहा कि अनलॉक के बाद भी हमें पूरी सजगता से अपने कार्यों को करना है और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने का प्रयास करना चाहिए. जरा सी लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. कहा कि आम जन जीवन को ध्यान में रखते हुए हर समय शारीरिक दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण में मुख्य रूप से सभासद दिनेश गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रामानन्द शुक्ल उर्फ नन्हें, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष अमर सोनी, अखिलेश पासवान, दीपक कुमार, चन्दन कुमार, विनोद कुमार व राजेश गुप्ता आदि ने योगदान दिया.