Bharat Bandh: आरक्षण के सवाल पर बस्ती बंद में शामिल हुये समाजवादी, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
विशेष सत्र बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी कराये सरकार- महेन्द्रनाथ यादव
ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा का विशेष सत्र बुलाकर एस.सी., एस.टी. पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बिल लाकर फैसले को निष्प्रभावी करने के साथ ही आरक्षण को 9 वीं सूची में शामिल किया जाय. कोलेजियम सिस्टम को बंद कर पारदर्शी व्यवस्था बनाया जाय.
ज्ञापन सौंपने के बाद सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार चाहे तो विशेष सत्र बुलाकर एस.सी., एस.टी. के गतिरोध को समाप्त करा सकती है. अन्यथा यह माना जायेगा कि भाजपा की सरकार आरक्षण विरोधी है.
यह भी पढ़ें: छठ पूजा से पहले बस्ती की नगर पालिका एक्टिव मोड में, नेहा वर्मा ने अमहट घाट का किया निरीक्षणसपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, जावेद पिण्डारी, विजय विक्रम आर्य, राम सिंह यादव, अरविन्द सोनकर, मो. स्वालेह आदि ने कहा कि आरक्षण पर केन्द्र की एनडीए सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुनियोजित तरीके से आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में लगातार षड़यंत्र कर रही है. यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में मनमानी का सच सामने आ गया है. बुधवार को सपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने भारत बंद में शातिपूर्ण ढंग से हिस्सा लिया. मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश चौधरी, धीरसेन निषाद, विपिन त्रिपाठी, राम शंकर निराला, समीर चौधरी, गीता भारती, राम उजागिर गौतम, रमेश गौतम, कन्हैया सोनकर, गिरीश चन्द्र, संजय गौतम, प्रशान्त यादव, युनूस आलम, भोला पाण्डेय, अरविन्द यादव, मो. उमर, मो0 सलीम, मो. अहमद सज्जू, मो. हारिश, मंशाराम कन्नौजिया, गुलाम गौस, रामचन्दर यादव, अमानत अली, अनिल कुमार भारती, रजनीश यादव, सलीम, विकास यादव, सन्तोष चौधरी, डा. राम प्रकाश सुमन, हनुमान गौड़, गुलाब चन्द सोनकर, आर.डी. निषाद, राहुल सोनकर, राजेश चौधरी, जहीर अंसारी, दाउद खान, जोखूलाल यादव, आदि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
