Basti Monsoon News: इस बारिश से सब्जी की खेती को हुआ नुकसान, गली मुहल्लों में भरा पानी

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. दो दिन से लगातार जारी मानसूनी बारिश के चलते जन जीवन पर बुरा प्रभााव पड़ा है. आवास विकास के साथ ही अनेक मुहल्लों में पानी भर गया और लोग परेशान रहे. वहीं किसानों का कहना है कि इस बरसात से अभी फसलों को कोई विशेष लाभ नहीं होगा. किसान अभी धान की जरई डालने में व्यस्त है. इस बरसात से सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है. फिलहाल बस्ती शहर के अनेक हिस्से में पानी भर जाने से मोहल्ले के लोग परेशान है.
हमारे बनकटी संवाददाता के अनुसार महसों बनकटी विकास खण्ड के बोकनार गाव से बड़गो मार्ग पर बरसात होते ही सड़क पर पानी लग जाता है. वही सड़क के बगल पुल तो बना है. पर कुछ लोगो के द्वारा पानी निकलने की जगह को लोगो द्वारा बंद कर दिया गया है. जिससे पानी सड़क पर इकठा हो जाता है. और लगभग आधा दर्जन लोगों के घरों में पानी चला गया है. जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है. गजराज श्रीराम दिनेश धर्मराज, रमेश राम किरपाल राम जीत ने बताया कि हम लोगो के घरों में पानी चला जा रहा है. जिससे घर मे छोटे छोटे बच्चे है. पशुओं को चारा खिलना मुश्किल हो गया है. क्यों कि चारा भीग गया है. आने जाने वाले लोगो को भी काफी समस्या हो रही है. कई लोग उसी पानी मे आटा लेकर जा रहे है. और गिर भी रहे है इसकी शिकायत कई बार गाँव के प्रधान से की परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है. घरो से निकलना मुश्किल हो गया है. अगर पानी नही निकाला गया तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पूर्वान्चल में मानसूनी हवाओं की आमद हो गई है. मानसूनी हवाओं के कारण रविवार से मौसम का मिजाज बदल गया. सोमवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहे. झूमकर बारिश हुई. बिहार की तरफ से आ रही मानसूनी हवाएं रविवार को पूर्वी यूपी में दाखिल हुईं. इसके साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया. आसमान में काले घने बादल छा गए. पहले दिन ही मानसून ने जोरदार प्रवेश. बस्ती में रुक-रुक कर बारिश हुई. रविवार से सोमवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादल मेहरबान रहे. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. झमाझम बारिश के कारण मौसम का मिजाज सुहाना हो गया.