बूथ विजय से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी - महेश शुक्ल

विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर जोर दिया. सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे.
मंडल प्रभारी विनोद शुक्ल ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है. हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है. क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है.
जिला उपाध्यक्ष आशा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ का सत्यापन करने वाले पधाधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करें. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने किया. इस दौरान मंडल इकाई सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
