बूथ विजय से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी - महेश शुक्ल

बूथ विजय से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी - महेश शुक्ल
sonha basti nitesh sharma

सोनहा, भानपुर बस्ती. शुक्रवार को सोनहा भाजपा मण्डल की बैठक सोनहा डाकबंगले पर संपन्न हुआ. बैठक में बूथ कार्य समितियों के सत्यापन की योजना बनाई. भाजपा सेक्टर प्रमुख, सेक्टर प्रभारी और सत्यापन अधिकारियों को सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया. बैठक को सं‍बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें. केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को दिलाने में कार्यकर्ताओं को आमजन का सहयोग करने का आह्वान किया. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें. बूथ विजय से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी.

विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर जोर दिया. सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे. 

मंडल प्रभारी विनोद शुक्ल ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है. हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है. क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: डॉ. श्वेता तिवारी ने बचाई दो प्रसूताओं की जान, 4.7 किलो के बच्चे का हुआ सफल जन्म

जिला उपाध्यक्ष आशा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ का सत्यापन करने वाले पधाधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करें. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने किया. इस दौरान मंडल इकाई सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती: रात में घर में घुसा युवक, विवाहित महिला से जबरदस्ती की कोशिश, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti