Basti Train News: बस्ती, बभनान और मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी ये रेल गाड़ियां, भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
Leading Hindi News Website
On
Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने बस्ती जिला के तीन रेलवे स्टेशनों- बस्ती, मुंडेरवा और बभनान में कुछ रेल गाड़ियों को अगली सूचना तक रोकने का फैसला किया है. यह रेल गाड़ियां, अभी प्रयोगिक तौर पर रोकी जाएंगी. अगली सूचना तक इनका ठहराव जारी रहेगा. यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है.
इसके अलावा मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर 15203 बरौनी-लखनऊ, लखनऊ बरौनी 15204 रोकी जाएी. यह सभी ठहराव प्रायोगिक हैं और अगली सूचना तक जारी रहेंगे.
On