Basti Police News: 22 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दिए आदेश

बस्ती.उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा निरीक्षक-02, उप निरीक्षक-20 का स्थानान्तरण किया गया. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु यह स्थानांतरण किए गए.

इस लिंक पर क्लिक कर के Google News पर Bhartiya Basti को करें फॉलो- https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJyqpgswhLW-Aw?r=7&oc=1&hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en
ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में राजेश कुमार मिश्र, परमाशंकर यादव, रमेश कुमार यादव, मैनेजर सिंह, उमाशंकर यादव, शेषानाथ पांडेय, श्याम सुन्दर, मान सिंह, सिद्धनाथ यादव, अनिल यादव, नंद किशोर यादव, दयाराम यादव, भीम सिंह, शशि भूषण पांडेय, जनार्दन प्रसाद, गौरव सिंह , अरविन्द कुमार मौर्या, सुरेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, जयशंकर पांडेय, संतोष कुमार दूबे और सुरेश यादव शामिल हैं.