Basti Police News: रुधौली में पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, ATM फ्रॉड करने वाले 4 गिरफ्तार

Basti Police News: रुधौली में पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, ATM फ्रॉड करने वाले 4 गिरफ्तार
BASTI POLICE NEWS

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में पुलिस  (Basti Police News:)और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई.  एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश सिंह, SHO सोनहा राम कृष्ण मिश्रा की सँयुक्त टीम से बदमाशो की मुठभेड़  हुई. मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दो बदमाश और 2 सिपाही घायल हुए.  घायल हुए बदमाशों की पहचान अजय दुबे, रंजीत यादव के तौर पर हुई. वहीं सिपाही देवेंद्र निषाद, और विवेक यादव भी घायल हुए. सभी घायलों को बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज जारी है. मुठभेड़ सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर से रुधौली मार्ग के पास खैरा गांव के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच हुई.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बदमाश ATM बदलकर बदमाश फ्रॉड करते थे. इनका फ्रॉड बस्ती , मऊ, अम्बेडकरनगर, सिदार्थनगर, देवरिया, संत कबीरनगर , गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद तक फैला था.  इतना ही नहीं पहचान छिपाने के लिए बिना नम्बर की कार से चलते थे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सरकारी योजना का लाभ देने के लिए रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: बस्ती में गूंजी बृजभूषण तिवारी की विरासत: सपा नेताओं ने बताया लोहिया के करीबी का योगदान, बोले- रचनात्मक प्रतिरोध का करते थे आदर

इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान बदमाश उग्रसेन चौरसिया, सुरजीत विंद भी  गिरफ्तार हुए. पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अवैध असलहा  बरामद किया. बदमाशों के पास से 26 ATM कार्ड भी बरामद हुए. इनके पास से फ्रॉड किए गए 25 हजार रुपये बरामद किए गए.   

यह भी पढ़ें: 'टेट' अनिवार्यता के खिलाफ UP में बड़ा आंदोलन, राष्ट्रपति-PM को ईमेल से भेजा गया हस्ताक्षर ज्ञापन

इस मुठभेड़ में SSI उमा शंकर तिवारी, अनिल यादव, एंटी नारकोटिक्स टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव ,कुलदीप यादव ,सर्वेश नायक ,सोनहा पुलिस के कांस्टेबल ललित भट्ट, विनय कन्नौजिया शामिल रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti