Basti Panchayat Chunav: बस्ती में ग्राम प्रधानों की शपथ होगी ऑनलाइन, जानें क्या है तारीख

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गांव के सरकार की गठन के लिए दो मई को परिणाम आने के बाद भी शपथ लेने का इंतजार करने रहे विजेताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. ग्राम प्रधान के पद का चुनाव जीतने वालों का अब इंतजार समाप्त हो गया है. इनको शपथ दिलाने का इंतजाम हो गया है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना दो, तीन व चार मई तक चली और गांवों को उनकी नई सरकार मिल गई.
शनिवार को ग्राम पंचायतों का गठन, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीखों की भी घोषणा की गई है. 25 व 26 मई को इनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश का पंचायती राज विभाग इन सभी को 25 व 26 मई को शपथ दिला देगा. इसके बाद भी बड़े लोग इससे वंचित रहेंगे. इनमें बड़ी संख्या में वह लोग हैं, जिनकी परिणाम आने से पहले ही कोरोना संक्रमण या फिर अन्य कारण से मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही परिणाम में विवाद होने के कारण भी बड़ी संख्या में लोग ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद भी शपथ लेने से वंचित रहेंगे.

Read Below Advertisement
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर जीत करने वालों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय कर लिया है. विजेता ग्राम प्रधानों को 25 व 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को 24 मई तक अपना इंतजाम पूरा कर लेना होगा. 25 व 26 मई को वर्चुअल शपथ समारोह के बाद 27 मई को नवनिर्वाचित प्रधानों की बैठक होगी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इनकी पहली बैठक भी वर्चुअल ही होगी. सरकार के निर्देश हैं कि संगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित हो. सीएम योगी के आदेश के बाद 24 मई को सभी जिले के डीएम ग्राम पंचायतों के गठन का नोटिफिकेशन जारी करेंगे.