Basti News: इस बार 22 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
- हर माह की 21 तारीख को जिला व ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में होता है आयोजन - परिवार नियोजन के लिए सुलभ होती है साधनों की बास्केट ऑफ च्वॉयस
.png)
बस्ती. खुशहाल परिवार दिवस इस माह 22 तारीख को मनाया जाएगा. हर माह की 21 तारीख को इसका आयोजन जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, पीएचसी, एएनएम सेंटर व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होता है. इस बार 21 तारीख को अवकाश पड़ जाने के कारण इसका आयोजन अगले दिन किया जा रहा है. खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर पात्र दंपत्ति को परिवार नियोजन से संबंधित साधनों का बास्केट ऑफ च्वॉयस उपलब्ध कराया जाता है.
डॉ. वर्मा ने बताया कि जनपद की कुल प्रजनन दर 3.5 है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. इसे देखते हुए जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है, जिससे वह योजना का लाभ उठा सकें. सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) से कहा गया है कि खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के साथ किया जाए. लोगों को मॉस्क पहन कर आने को कहें तथा एक दूसरे से पर्याप्त दूरी अस्पताल में बनाए रखें. अस्पताल में सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था कराई जाए. लोगों को कोविड के प्रति भी जागरूक किया जाए.
Read the below advertisement
महिलाओं में बढ़ी जागरूकता
छोटे परिवार के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है. डॉ. वर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1137 महिलाओं ने प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी, 1191 महिलाओं ने आईयूसीडी, 722 महिलाओं द्वारा तिमाही गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन लिया जा रहा है. इसके अलावा परिवार नियोजन से संबंधित अन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.