Basti News: बस्ती में 31 मिनट में सुलझ गया 31 वर्ष के रास्ते का विवाद
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
बस्ती. आपरेशन भू-समाधान का प्रयास जमीनी धरातल पर साकार होने लगा है. बस्ती सदर तहसील के मडवानगर में उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे के प्रयास से 31 वर्ष से चला आ रहा रास्ते का विवाद 31 मिनट में सुलझ गया.
मड़वानगर निवासी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 31 वर्षो से वे और उनका परिवार सड़क पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत कर रहे थे किन्तु प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई. डा. दिनेश कुमार श्रीवास्तव और राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सड़क पर बढाकर बाउन्ड्रीवाल खिचवा लिया था. इससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी. दीपक कुमार ने 2 मई को 112 डायल कर अवैध अतिक्रमण की सूचना दिया.
On