21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बनाया संघर्ष की रणनीति
कर्मचारी, शिक्षकों की मांगो को अनसुना कर रही है सरकार-चन्द्रिका सिंह

बस्ती. कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी और पेशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षकों की बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले धरना प्रदर्शन की रूप रेखा पर विचार किया गया.
शिक्षक संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि 28 के धरने के बाद सरकार मांगों पर विचार नहीं करती तो आगामी 30 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क में समूचे प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास करायेंगे. इसके लिये बीआरसी एवं ब्लाक स्तर पर निरन्तर सम्पर्क एवं पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है.