21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बनाया संघर्ष की रणनीति

कर्मचारी, शिक्षकों की मांगो को अनसुना कर रही है सरकार-चन्द्रिका सिंह

21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बनाया संघर्ष की रणनीति
teacher news basti

बस्ती. कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी और पेशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षकों की बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की  अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले धरना प्रदर्शन की रूप रेखा पर विचार किया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी है. गत 5 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी मोटर साईकिल जुलूस निकालकर चेतावनी दिया गया था कि यदि मांगे न मानी गई तो 28 अक्टूबर को  धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बावजूद सरकार मांगों पर विचार नहीं कर रही है.

शिक्षक संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि 28 के धरने के बाद सरकार मांगों पर विचार नहीं करती तो आगामी 30 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क में समूचे प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास करायेंगे. इसके लिये बीआरसी एवं ब्लाक स्तर पर निरन्तर सम्पर्क एवं पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजकुमार तिवारी, सुरेश गौड़, अशोक यादव, सनद पटेल, गणेश सिंह, राजेश द्विवेदी, दिलीप दूबे, रंजन सिंह, प्रताप नरायन, देवेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश, सन्तोष पाण्डेय, हरिओम यादव के साथ ही मो. असलम, शिव प्रकाश सिंह, अनिल पाठक, राम सागर वर्मा, अंगद सिंह, हृदय विकास, मक्खन लाल, कमलेश, शेषनाथ, रजनीश यादव के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti