छात्र संघ चुनाव न हुये तो आन्दोलन करेगी छात्र सभा
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष अनमोल श्रीवास्तव स्वपनिल के संयोजन में जागरूकता अभियान के चौथे दिन गुरूवार को महाविद्यालय परिसरों में जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक चलेगा.
जागरूकता अभियान में छात्र सभा के प्रभारी अनुराग कुमार गगन, प्रदेश सचिव सुशील सोनी ‘विराट’ अजय चौधरी, सिद्धार्थ राय , फैजल अंसारी ,रितिक श्रीवास्तव, आलोक यादव, रजनीश पाठक, अमन बाल्मीकि, राज कुमार यादव ,अमन तिवारी, गोविन्द यादव, राज श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी, विकास चौधरी, अमन तिवारी, कृष्णा पंडित, के साथ ही अनेक छात्र-छात्रायें शामिल रहीं.
Advertisement
On