छात्र संघ चुनाव न हुये तो आन्दोलन करेगी छात्र सभा

छात्र संघ चुनाव न हुये तो आन्दोलन करेगी छात्र सभा
basti chatrasangh

बस्ती . समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष अनमोल श्रीवास्तव स्वपनिल के संयोजन में जागरूकता अभियान के चौथे दिन गुरूवार को महाविद्यालय परिसरों में जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान  2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक चलेगा.

छात्र सभा जिलाध्यक्ष अनमोल श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रसभा के  पदाधिकारियों ने एपीएन पी.जी. कालेज और शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के परिसर में छात्रों से सीधा संवाद बनाया. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शपथ लेने के तत्काल बाद छात्र संघ बहाल करने का निर्णय लिया था किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार छात्र संघों को ही समाप्त कर देना चाहती है जबकि छात्रसंघ लोकतंत्र की पाठशाला है. कहा कि छात्र संघों के चुनाव अक्टूबर माह तक न हुये तो छात्रसभा आन्दोलन छेड़ेगी.

जागरूकता अभियान में छात्र सभा के प्रभारी अनुराग कुमार गगन, प्रदेश सचिव सुशील सोनी ‘विराट’  अजय चौधरी, सिद्धार्थ राय , फैजल अंसारी ,रितिक श्रीवास्तव, आलोक यादव, रजनीश पाठक, अमन बाल्मीकि, राज कुमार यादव ,अमन तिवारी, गोविन्द यादव, राज श्रीवास्तव, अभिषेक     चौधरी, विकास चौधरी, अमन तिवारी, कृष्णा पंडित, के साथ ही अनेक छात्र-छात्रायें शामिल रहीं. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti