Basti News: समाजवादियों ने किया बाबा साहब को नमन्, मासिक बैठक में गूंजा खाद संकट का मुद्दा

Basti News: समाजवादियों ने किया बाबा साहब को नमन्, मासिक बैठक में गूंजा खाद संकट का मुद्दा
Basti News

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को  पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओें ने  संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस याद किया। उनके चित्र पर पार्टी कार्यालय और कटेश्वर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर  अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे।  

उन्होंने दलित जाति के लिए काफी काम किया।  वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे।  समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।  उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के लिये संघर्ष किया।

उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। पार्टी की मासिक बैठक में महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के बीएलए मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर को देख ले और पूरा प्रयास रहे कि कोई पात्र मतदाता वंचित न रहने पाये।

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू


मासिक बैठक में खाद संकट का मुद्दा छाया रहा। सपा नेताओं ने कहा कि किसान खाद के लिये परेशान हैं किन्तु सरकार और प्रशासन उसे उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीर नहीं है। इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा और किसानों का संकट और गहरा हो जायेगा। मांग किया कि किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाय अन्यथा सपा संघर्ष को बाध्य होगी।

Basti News: परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर मेधा ने बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर मेधा ने बाबा साहब को किया नमन्


पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह,  विजय विक्रम आर्य, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, जमील अहमद, बुद्ध प्रकाश एडवोकेट, संजय गौतम, रामशंकर निराला, हरेश्याम विश्वकर्मा, हरीश गौतम, अजय यादव, जोखू लाल यादव, अभिषेक यादव, मंशाराम कन्नौजिया  आदि ने बाबा साहब के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि उन्होने भारत को सशक्त संविधान दिया।  भारत का संविधान देश की आत्मा के रूप में निर्मित है।

Basti News: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन यह भी पढ़ें: Basti News: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आज हम सबको बाबा साहब के विचारों उनके उद्देश्य के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी बनती है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के मौलिक अधिकारों कर्तव्य और विविधता में एकता हमेशा कायम रहने की इजाजत देता है। बाबा साहब का संविधान ने देशवासियों को प्रेम भाव से मिलजुल कर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की सीख देता है। वे युगो तक याद किये जायेंगे।
बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् करने वालों में मुख्य रूप से प्रवीण पाठक, गुलाम गौस, गुलाब सोनकर, रन बहादुर यादव, दिनेश यादव, प्रशान्त यादव, हनुमान प्रसाद चौधरी, विश्म्भर चौधरी, बैजनाथ शर्मा, मन्नू सिंह, मो. युनूस आलम, मुरलीधर पाण्डेय, ज्ञानचन्द्र चौधरी, अरविन्द यादव, धु्रवचन्द्र चौधरी, अकबर अली, नितराम चौधरी, पंकज निषाद, राम बहाल चौधरी, गौरीशंकर यादव, दिलीप कुमार, श्याम सुन्दर यादव, अंकित यादव, तूफानी यादव, राजेश कुमार पटेल, रितेश यादव, गोविन्द आर्य, निसार अहमद, मानसिंह यादव, घनश्याम यादव, अरूण मिश्र, मनोज यादव, अशोक यादव, रामभवन, रविकान्त निषाद, मो. सलीम, जयराज यादव   के साथ ही सपा के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल रहे। 

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti