कोरोना संकट में अनाथ बच्चों को शिक्षा में सहयोग करेगा सोशल क्लब
सोशल क्लब और एसआर मीडिया वर्क्स ने पहल किया

Leading Hindi News Website
On
सोशल क्लब जिला संयोजक अनिल कुमार पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना संकट काल में अनेक परिवार बिखर गये, कुछ बच्चे तो अनाथ हो गये और उनके माता पिता को इस महामारी ने निगल किया. सोशल क्लब और एसआर मीडिया वर्क्स ऐसे बच्चों की प्रशासन से सूची लेकर अनाथ बच्चों को दो वर्ष तक फीस, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित न होने पाये. बताया कि इच्छुक परिवारों के लोग या स्वंय अनाथ बच्चे मोबाइल नम्बर 8795294000, 9208798999 एवं 9984451000 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
बताया कि यह निर्णय एक संयुक्त बैठक में लिया गया जिसमें क्लब संस्थापक उमेश कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक सन्तोष सिंह, जे.पी. तिवारी, रामानन्द नन्हंे, अमर सोनी, दीपक गौड़, अखण्ड पाल आदि शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
