कोरोना संकट में अनाथ बच्चों को शिक्षा में सहयोग करेगा सोशल क्लब

सोशल क्लब और एसआर मीडिया वर्क्स ने पहल किया

कोरोना संकट में अनाथ बच्चों को शिक्षा में सहयोग करेगा सोशल क्लब
भारतीय बस्ती

बस्ती . कोरोना संकट काल में अपने माता पिता को खो देने वाले अनाथ बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु  सोशल क्लब और एसआर मीडिया वर्क्स  ने पहल किया है. जनपद के ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षा व्वयस्था, पाठ्य पुस्तक, फीस  आदि उपलब्ध कराने में दो वर्षो तक सहयोग किया जायेगा.

 सोशल क्लब जिला संयोजक अनिल कुमार पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना संकट काल में अनेक परिवार बिखर गये, कुछ बच्चे तो अनाथ हो गये और उनके माता पिता को इस महामारी ने निगल किया. सोशल क्लब और एसआर मीडिया वर्क्स ऐसे बच्चों की प्रशासन से सूची लेकर अनाथ बच्चों को दो वर्ष तक फीस, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित न होने पाये. बताया कि इच्छुक परिवारों के लोग या स्वंय अनाथ बच्चे मोबाइल नम्बर 8795294000, 9208798999 एवं 9984451000 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

बताया कि यह निर्णय एक संयुक्त बैठक में लिया गया जिसमें क्लब संस्थापक उमेश कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक सन्तोष सिंह, जे.पी. तिवारी, रामानन्द नन्हंे, अमर सोनी, दीपक गौड़, अखण्ड पाल आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti