Basti News: दादी की डांट से नाराज होकर घर से निकली युवती को रुधौली पुलिस ने किया बरामद

Basti News: दादी की डांट से नाराज होकर घर से निकली युवती को रुधौली पुलिस ने किया बरामद
rudhauli police news

ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती. 
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 16 वर्षीय एक युवती अपने दादी से  नाराज होकर घर से चली गई. इसके बाद परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की. युवती के ना मिलने पर  सूचना रुधौली पुलिस को दी गयी. प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए आस-पास खोजना शुरू किया तो काफी मशक्कत के बाद नाबालिग बालिका को बखिरा तिराहा से खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.

नाबालिग बालिका को पाकर उनके परिजनों का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके व आस-पास व्यक्तियो द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया. इस दौरान कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, चंद्रकेश प्रजापति, राकेश तिवारी और प्रेम शिखा मिश्रा  शामिल थीं.

बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देश यह भी पढ़ें: बस्ती में आधार नामांकन पर DM नाराज़, बच्चों और वयस्कों का आधार बनवाने के दिए सख्त निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है