ट्री गार्ड के साथ पोस्टमार्टम हाउस के पास लगाये पौध

ट्री गार्ड के साथ पोस्टमार्टम हाउस के पास लगाये पौध
4

  बस्ती . पर्यावरण चेतना समिति की ओर से  विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली और पं. सुनील कुमार भट्ट के संयोजन में पोस्टमार्टम हाउस परिसर के निकट ट्री गार्ड के साथ पीपल, पाकड, इमली, जामुन, नीम, बुटेर, चिलबिल आदि के पौध रोपे गये.

पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में पिछले दो दशक से सक्रिय गौहर अली और पं. सुनील कुमार भट्ट ने कहा कि पर्यावरण से दूरी के कारण ही देश और दुनियां जान लेवा महामारी का सामना कर रही है. कोरोना ने बता दिया कि जिन्दगी के लिये आक्सीजन कितना आवश्यक है. पोस्टमार्टम हाउस परिसर के पास लोग कड़ी धूप में रहने को विवश होते हैं. समिति की ओर से पौधरोपण के साथ ही पेड़ो की रक्षा भी किया जायेगा.  पौधरोपण में मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह, रोशन अली, अखिलेश राज, कुलदीप जायसवाल, राम गोपाल कसौधन, विष्णु प्रताप सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय आदि ने योगदान दिया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti