Basti News: नंदा बाबा का निधन, समाज में शोक की लहर

Basti News

Basti News: नंदा बाबा का निधन, समाज में शोक की लहर
nanda baba basti

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अस्पताल चौराहा स्थित मंदिर के महंत नंदा बाबा का 4 नवंबर, मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें पास में ही स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर बस्ती में समाज में शोक की लहर है.

नंदा बाबा की अगुवाई में ही हर वर्ष बस्ती में अस्पताल चौराहे पर स्थित मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है, जिसकी चर्चा पूरे शहर समेत कई जिलों में होती है.

हर वर्ष नंदा बाबा के पंडाल में कुछ ऐसा खास होता है जिसकी झलक अगले साल तक के नवरात्र तक लोगों में मन में रह जाती थी.

यह भी पढ़ें: Basti: रामनगर में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गंधरिया चमका, बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन!

बस्ती सदर से विधायक और सपा नेता महेंद्र नाथ यादव ने शोक प्रकट करते हुए लिखा कि देशबंधु श्री नंदानाथ महाराज जी ( अस्पताल चौराहा ) अब हम लोगों के बीच नहीं रहे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: बस्ती में फर्जी मुकदमे का मामला, पीड़ित बोला विपक्षी रच रहे साजिश, मिले न्याय!

नंदा बाबा के निधन पर बस्ती नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा वर्मा के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने शोक प्रकट किया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नही रहे हिंदुत्व के पुरोधा नंदा बाबा (अस्पताल चौराहा) परमपिता परमेश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें .

यह भी पढ़ें: UPPCL Action: तीन महीने से बिल नहीं भरा? नवंबर से काटे जाएंगे कनेक्शन, लिस्ट में 50 हजार उपभोक्ता

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti