Basti News: ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के सवाल पर धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Basti News: ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के सवाल पर धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
basti news

बस्ती. बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बक्सर के नागरिक ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यो में भ्रष्टाचार, बंदरबांट किये जाने आदि की मांग को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पिछले तीन दिनों से धरने पर है. डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को विन्दुवार 19 सूत्रीय ज्ञापन देकर नागरिकों ने मांग किया है कि विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन कराकर दोषी ग्राम प्रधान और सचिव के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही धन की रिकबरी भी कराया जाय. बक्सर निवासी रामफल के नेतृत्व में धरना दे रहे नागरिकों ने कहा है कि जब तक इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच का निर्देश देने के साथ ही कार्रवाई नहीं होती उनका  धरना जारी रहेगा.

डीएम कार्यालय के समक्ष धरने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधूशरन आर्य, अवधेश सिंह, अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर ने अपना समर्थन देकर न्याय दिलाने की मांग किया. धरना देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान गया प्रसाद, श्यामराजी, सावित्री देवी, सुशीला, दुर्गावती, अनिल कुमार, प्रदीप, रामसुन्दर, भरतलाल, अशोक कुमार, राम दुलारे, लालजी, चन्द्रावती, मीरामती, शीला देवी आदि शामिल रहे. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti