Basti बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, MLA अजय सिंह और दयाराम चौधरी ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Basti News In Hindi: 

Basti बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, MLA अजय सिंह और दयाराम चौधरी ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
yogi adityanath

Basti News In Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मुलाकातों का दौर जारी है.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, हर्रैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह और बस्ती सदर से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता दयाराम चौधरी ने मुलाकात की.

इस मुलाकात की तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई. इसमें लिखा गया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में जनपद बस्ती के हर्रैया विधान सभा क्षेत्र से विधायक अजय सिंह ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी एवं बस्ती के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला भी उपस्थित रहे.

यूपी में बन रहा नया रोडवेज बस अड्डा, यात्रियों और स्टाफ के लिए मिलेगी सभी सुविधाएं यह भी पढ़ें: यूपी में बन रहा नया रोडवेज बस अड्डा, यात्रियों और स्टाफ के लिए मिलेगी सभी सुविधाएं

इसी मीटिंग के संदर्भ में हर्रैया विधायक अजय सिंह ने भी पोस्ट किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अजय सिंह ने लिखा- आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में  भेंटकर अपने हर्रैया व बस्ती से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा किया. इस अवसर पर बस्ती सदर के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला उपस्थित रहे.

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है