वेद प्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

वेद प्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Bhartiya Basti News

बस्ती . कप्तानगंज पुलिस ने गौरा कप्तानगंज निवासी सुनील कुमार पाण्डेय की तहरीर पर जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र के विरूद्ध भादवि की  धारा 406 और 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.
 गौरा कप्तानगंज निवासी सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा वेद प्रकाश मिश्र के विरूद्ध  कप्तानगंज थाने में  दर्ज कराये गये तहरीर में कहा गया है  वेद प्रकाश मिश्र शातिर किस्म का ठग है और जमीन दिलाने के नाम पर अनेक लोगों से लाखों रूपयों की ठगी किया है.

जब उससे लोग रूपया मांगते हैं तो उनके ऊपर झूठा मनमाना आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने उनसे जमीन देने के लिये  16 लाख रूपया जमीन देने के लिये नगद एवं चेक रूप में लिया था. जब उसने जमीन नहीं दिया और दूसरे को बेच दिया और उससे रूपया वापस करने को कहा गया तो वेद प्रकाश ने कुछ रूपया खाते में वापस भी किया.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा एक और रिंग रोड, इन जिलो में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

बाद में कहा कि रूपया वापस नहीं दूंगा और यदि पैसा मांगोगे तो नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा. सुनील कुमार ने कहा है कि वेद प्रकाश मिश्र ने कई लोगों से ठगी किया है. उन्होने दोषी के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने और अपना रूपया वापस दिलाने का आग्रह किया है. 

On