संपत्ति के लिए दामाद और बेटी ने की थी बलराम निषाद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

संपत्ति के लिए दामाद और बेटी ने की थी बलराम निषाद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
nishad hatyakand news thana sonha basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित सोनहा पुलिस ने बलराम निषाद हत्याकांड का पर्दाफाश शुक्रवार को कर दिया. हत्यारोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बेटी के कहने पर अपने साथी के साथ मिलकर दामाद ने ससुर की हत्या की थी. पुलिस ने अरविंद को शुक्रवार की सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के दुबौली से जबकि रेनू व राहुल को सुबह नौ बजे रोडवेज तिराहे से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार 22 जून की सुबह भानपुर-रुधौली मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप बैड़ा पुल पर सड़क किनारे मोटर साइकिल पर बलराम निषाद का खून से लथपथ शव मिला था.

प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि दिवंगत बलराम का अपने भाइयों से मधुर संबंध था. उसके केवल एक ही बेटी रेनू थी, जिसकी शादी 30 नवंबर 2020 को पुरानी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी अरविंद पुत्र राम गोपाल से की थी. बलराम अपनी संपत्ति अपने भाइयों के नाम वसीयत करना चाहता था. इस बात से मृतक की बेटी रेनू व दामाद अरविंद दोनों नाराज थे. दोनों ने वसीयत के पूर्व ही बलराम को रास्ते से हटा देने का फैसला कर लिया. आरोपितों ने 21 जून को असुरैना में शादी के दिन घटना को अंजाम देने के लिए चुना था.

घटना को अंजाम देने के लिए अरविंद अपने ही मोहल्ले के राहुल पुत्र इंद्रदेव को भी साथ लाया था. रात लगभग दो बजे जैसे ही बलराम बाइक से घर जाने के लिए निकला, अरविंद व राहुल भी बाइक से उसके पीछे चल दिए. बाइक राहुल चला रहा था. खैरा पुल के पास पहुंचते ही अरविंद ने ईंट से अपने ससुर पर वार कर दिया, जिससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी के ढेर पर लुढ़क गया. इसके बाद अरविंद ने ही अपने ससुर पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बस्ती चले गए.

राहुल के घर से बरामद हुई खून लगा अरविंद का शर्ट

Advertisement

घटना के बाद अरविंद ने अपना खून लगा शर्ट राहुल के घर रख दिया व राहुल की टीशर्ट पहनकर असुरैना वापस लौट आया. दोनों की निशानदेही पर खून लगा शर्ट, सिम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. मृतक की पुत्री के विरुद्ध हत्या की साजिश रचने व अन्य दो के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक उमा शंकर तिवारी, अखलाक अहमद, कांस्टेबल विनय कन्नौजिया, विवेक यादव व महिला कांस्टेबल अनीता यादव शामिल रहे.

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स
राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला फैसला! क्या संजू सैमसन अब नहीं होंगे कप्तान?
यूपी में मौसम का बदला मिजाज: तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी
यमुना नदी पर बिना अनुमति पुल निर्माण, सुप्रीम कोर्ट ने सेतु निगम पर ठोका 5 लाख का जुर्माना
मुंबई इंडियंस का चौंकाने वाला फैसला: IPL 2025 में पहले मैच की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या बाहर!
आईपीएल 2025: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे लाइव मैच, जानिए क्या है नया प्लान!
यूपी में इन कर्मचारियों का बढे़गा मानदेय, सरकार का बड़ा फैसला
13 साल बाद यूपी में शुरू हुआ यह ओवरब्रिज, इन जिलो को हुआ फायदा