संपत्ति के लिए दामाद और बेटी ने की थी बलराम निषाद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित सोनहा पुलिस ने बलराम निषाद हत्याकांड का पर्दाफाश शुक्रवार को कर दिया. हत्यारोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बेटी के कहने पर अपने साथी के साथ मिलकर दामाद ने ससुर की हत्या की थी. पुलिस ने अरविंद को शुक्रवार की सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के दुबौली से जबकि रेनू व राहुल को सुबह नौ बजे रोडवेज तिराहे से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार 22 जून की सुबह भानपुर-रुधौली मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप बैड़ा पुल पर सड़क किनारे मोटर साइकिल पर बलराम निषाद का खून से लथपथ शव मिला था.
घटना को अंजाम देने के लिए अरविंद अपने ही मोहल्ले के राहुल पुत्र इंद्रदेव को भी साथ लाया था. रात लगभग दो बजे जैसे ही बलराम बाइक से घर जाने के लिए निकला, अरविंद व राहुल भी बाइक से उसके पीछे चल दिए. बाइक राहुल चला रहा था. खैरा पुल के पास पहुंचते ही अरविंद ने ईंट से अपने ससुर पर वार कर दिया, जिससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी के ढेर पर लुढ़क गया. इसके बाद अरविंद ने ही अपने ससुर पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बस्ती चले गए.
राहुल के घर से बरामद हुई खून लगा अरविंद का शर्ट