संपत्ति के लिए दामाद और बेटी ने की थी बलराम निषाद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

संपत्ति के लिए दामाद और बेटी ने की थी बलराम निषाद की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
nishad hatyakand news thana sonha basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित सोनहा पुलिस ने बलराम निषाद हत्याकांड का पर्दाफाश शुक्रवार को कर दिया. हत्यारोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बेटी के कहने पर अपने साथी के साथ मिलकर दामाद ने ससुर की हत्या की थी. पुलिस ने अरविंद को शुक्रवार की सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के दुबौली से जबकि रेनू व राहुल को सुबह नौ बजे रोडवेज तिराहे से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार 22 जून की सुबह भानपुर-रुधौली मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप बैड़ा पुल पर सड़क किनारे मोटर साइकिल पर बलराम निषाद का खून से लथपथ शव मिला था.

प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि दिवंगत बलराम का अपने भाइयों से मधुर संबंध था. उसके केवल एक ही बेटी रेनू थी, जिसकी शादी 30 नवंबर 2020 को पुरानी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी अरविंद पुत्र राम गोपाल से की थी. बलराम अपनी संपत्ति अपने भाइयों के नाम वसीयत करना चाहता था. इस बात से मृतक की बेटी रेनू व दामाद अरविंद दोनों नाराज थे. दोनों ने वसीयत के पूर्व ही बलराम को रास्ते से हटा देने का फैसला कर लिया. आरोपितों ने 21 जून को असुरैना में शादी के दिन घटना को अंजाम देने के लिए चुना था.

घटना को अंजाम देने के लिए अरविंद अपने ही मोहल्ले के राहुल पुत्र इंद्रदेव को भी साथ लाया था. रात लगभग दो बजे जैसे ही बलराम बाइक से घर जाने के लिए निकला, अरविंद व राहुल भी बाइक से उसके पीछे चल दिए. बाइक राहुल चला रहा था. खैरा पुल के पास पहुंचते ही अरविंद ने ईंट से अपने ससुर पर वार कर दिया, जिससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी के ढेर पर लुढ़क गया. इसके बाद अरविंद ने ही अपने ससुर पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बस्ती चले गए.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

राहुल के घर से बरामद हुई खून लगा अरविंद का शर्ट

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

घटना के बाद अरविंद ने अपना खून लगा शर्ट राहुल के घर रख दिया व राहुल की टीशर्ट पहनकर असुरैना वापस लौट आया. दोनों की निशानदेही पर खून लगा शर्ट, सिम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. मृतक की पुत्री के विरुद्ध हत्या की साजिश रचने व अन्य दो के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक उमा शंकर तिवारी, अखलाक अहमद, कांस्टेबल विनय कन्नौजिया, विवेक यादव व महिला कांस्टेबल अनीता यादव शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti