श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर अस्पताल, हाईवे बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण- बबिता शुक्ला

श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर अस्पताल, हाईवे बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण- बबिता शुक्ला
BABITA SHUKLA (1)

बस्ती . कांग्रेस की वरिष्ठ नेता बबिता शुक्ला ने अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि प्रभु श्रीराम सबके हैं और सबमेें हैं किन्तु जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी, संघ परिवार और हिन्दू संगठनों ने इसे व्यक्तिगत कार्यक्रम बना लिया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का सबसे उपयुक्त दिन तो श्रीराम नवमी होता किन्तु भाजपा के रणनीतिकारों ने श्रीरामलला को चुनावी हथियार बना दिया है. शंकराचार्यो तक के सृजनात्मक प्रतिरोध की अनदेखी भाजपा को माफ नहीं करेगी.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता बबिता शुक्ल ने कहा कि यह हैरान कर देने वाली बात है कि सुरक्षा के नाम पर हाईवे बंद है, लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, सब्जी, दूध से लेकर आवश्यक सामग्री का संकट है और मरीज इलाज कराने लखनऊ तक नहीं जा पा रहे हैं जबकि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने तो अहिल्या उद्धार के साथ ही निषादराज, शेबरी से लेकर बानर, भालू से लेकर जो भी मिला उसे आदर दिया. कहा कि असम में कांग्रेस की न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यात्रियों को निशाना बनाकर जिस प्रकार से प्रायोजित हमले भाजपा के गुण्डोें के द्वारा कराया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिये बड़ी खतरे की घंटी है. मुख्यमंत्री हेमन्ता विश्वाशर्मा और भाजपा को देश और असम की जनता माफ नहीं करेगी उन्होने कहा कि अस्पतालों में अवकाश का निर्णय सरकार तुरन्त वापस ले क्योंकि इससे कई जिन्दगियां प्रभावित होंगी. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti