श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर अस्पताल, हाईवे बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण- बबिता शुक्ला
.jpg)
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता बबिता शुक्ल ने कहा कि यह हैरान कर देने वाली बात है कि सुरक्षा के नाम पर हाईवे बंद है, लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, सब्जी, दूध से लेकर आवश्यक सामग्री का संकट है और मरीज इलाज कराने लखनऊ तक नहीं जा पा रहे हैं जबकि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने तो अहिल्या उद्धार के साथ ही निषादराज, शेबरी से लेकर बानर, भालू से लेकर जो भी मिला उसे आदर दिया. कहा कि असम में कांग्रेस की न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यात्रियों को निशाना बनाकर जिस प्रकार से प्रायोजित हमले भाजपा के गुण्डोें के द्वारा कराया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिये बड़ी खतरे की घंटी है. मुख्यमंत्री हेमन्ता विश्वाशर्मा और भाजपा को देश और असम की जनता माफ नहीं करेगी उन्होने कहा कि अस्पतालों में अवकाश का निर्णय सरकार तुरन्त वापस ले क्योंकि इससे कई जिन्दगियां प्रभावित होंगी.
ताजा खबरें
About The Author
